ब्रह्मपुर (ओडिशा), पांच जुलाई (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले की एक महिला ने पुलिस से शिकायत की कि वह पश्चिम अफ्रीकी देश माली में एक सीमेंट फैक्टरी में काम करने वाले अपने बेटे से संपर्क नहीं कर पा रही है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह दी।
हिंजिली थाना क्षेत्र के समाराजोल गांव की निवासी पी नरसमा ने कहा कि वह माली के कायेस में एक सीमेंट फैक्टरी में काम करने वाले अपने 28 वर्षीय बेटे पी वेंकटरमन के बारे में चिंतित हैं, क्योंकि उसे इस पश्चिमी अफ्रीकी देश में एक सीमेंट फैक्टरी में काम करने वाले तीन भारतीयों के अपहरण की खबर मिली है।
नरसमा ने कहा, ‘‘मैं अपने बेटे को लेकर बहुत चिंतित हूं। मैंने सरकार से उसकी (बेटे की) सुरक्षित रिहाई का अनुरोध किया है।’’
उन्होंने शुक्रवार शाम को हिंजिली पुलिस को घटना की जानकारी दी तथा अपने बेटे की सुरक्षित वापसी का अनुरोध भी किया।
नयी दिल्ली में ओडिशा के प्रधान स्थानीय आयुक्त विशाल गगन ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,‘‘हम इस घटना के बारे में विदेश मंत्रालय और संबंधित भारतीय दूतावास के साथ समन्वय कर रहे हैं तथा उनके जवाब का इंतजार है।’’
उन्होंने बताया कि ओडिशा के एक युवक के कथित अपहरण के बारे में सोशल मीडिया पर क्लिप आने के बाद दिल्ली स्थित स्थानीय आयुक्त ने माली स्थित भारतीय दूतावास से आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुरोध किया है।
नरसमा ने बताया कि उसने अपने बेटे से आखिरी बार 30 जून को फोन पर बात की थी तथा तब से उसका फोन बंद है।
नरसमा ने बताया कि बृहस्पतिवार को पूर्वाहन करीब 11 बजे उनके बेटे की कंपनी से फोन आया और बताया गया कि उनका बेटा अब पुलिस की हिरासत में है और चिंता न करें।
विदेश मंत्रालय ने दो जुलाई को एक बयान में कहा था, ‘ एक जुलाई को हथियारबंद हमलावरों के एक समूह ने फैक्टरी परिसर पर सुनियोजित हमला किया और वहां काम कर रहे तीन भारतीय नागरिकों को जबरन बंधक बना लिया।’
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया था, ‘‘भारत सरकार हिंसा के इस निंदनीय कृत्य की स्पष्ट रूप से निंदा करती है तथा माली गणराज्य की सरकार से अपहृत भारतीय नागरिकों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आह्वान करती है।’
भाषा योगेश राजकुमार
राजकुमार