गाजियाबाद (उप्र) पांच जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की वेव सिटी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या करके शव को बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद इलाके में फेंकने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, डासना निवासी अब्दुल वाहिद नामक व्यक्ति की हत्या करके उसके शव को बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में फेंक देने के आरोप में गाजियाबाद जिले के मधुबन बापूधाम क्षेत्र निवासी अमित चौधरी (32) और उसकी पत्नी प्रियंका (31) को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
वेव सिटी की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रिया श्री पाल ने आरोपियों से की गयी पूछताछ के बाद मिले सुराग के हवाले से बताया कि प्रियंका का वाहिद के साथ पहले अवैध संबंध था, लेकिन अब वह इसे जारी रखना नहीं चाहती थी, फिर भी वह (वाहिद) जोर जबर्दस्ती पर आमादा था। अधिकारी के अनुसार, इसी वजह से लोहे की पाइप से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई।
प्रिया श्री पाल ने बताया कि इस मामले में अब्दुल वाहिद के बेटे हामिद अली ने 25 जून को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने कहा कि 28 जून को वाहिद का शव बलुदंशहर जिले में बरामद हुआ और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या के अपराध से संबंधित) और 238ए (अपराध के साक्ष्य को छिपाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
एसीपी पाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद दोनों को विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वाहिद के सिर पर लोहे की पाइप से वार कर हत्या करने का अपराध कबूल लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कार से उसका शव लादकर जहांगीराबाद के जंगल में फेंक दिया।’’
पुलिस के अनुसार, ‘‘आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष कबूल किया कि डासना कस्बे के रहने वाले वाहिद की प्रियंका से पुरानी जान-पहचान थी और उसके साथ अवैध संबंध थे और वह (वाहिद) उसके पति की गैर-मौजूदगी में अक्सर उसके घर आता-जाता रहता था।’’ इसने यह भी कहा, ‘‘जब अमित को अपनी पत्नी के वाहिद से कथित अवैध संबंधों के बारे में पता चला तो उसने उनके संबंधों का विरोध किया और प्रियंका को डांटा-फटकारा तथा चेतावनी दी कि भविष्य में वाहिद उसके घर न आए। प्रियंका ने वाहिद को मना किया कि वह उसके घर मिलने न आए, फिर भी वह वहां पहुंच गया।’’
एसीपी ने प्रियंका और अमित से पूछताछ में मिली जानकारी के हवाले से बताया कि वाहिद के घर पहुंचने पर प्रियंका ने अपने पति अमित को फोन किया, जिसने वाहिद को वापस जाने को कहा, लेकिन उसने (वाहिद ने) घर से जाने के बजाय अमित से तीखी बहस शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि गुस्से में आकर अमित ने अपनी पत्नी से वाहिद को पीटने को कहा, जिसके बाद प्रियंका ने वाहिद के सिर पर लोहे की पाइप से वार कर दिया, जिससे उसकी वहीं मौत हो गई।
एसीपी ने बताया कि दंपति ने वाहिद की मोपेड को घर के पास झाड़ियों के पीछे छिपा दिया और शव को चादर में लपेटकर जहांगीराबाद ले जाकर सड़क किनारे झाड़ियों के पीछे फेंक दिया।
भाषा सं आनन्द सुरेश
सुरेश