27.8 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

भाकपा (माले) सांसद का प्रधानमंत्री को पत्र, अमेरिकी छात्र वीजा मामले पर चिंता जताई

Newsभाकपा (माले) सांसद का प्रधानमंत्री को पत्र, अमेरिकी छात्र वीजा मामले पर चिंता जताई

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के सांसद राजा राम सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अमेरिकी प्रशासन द्वारा नये छात्र वीजा साक्षात्कारों पर रोक लगाए जाने को लेकर चिंता जताई।

अमेरिका द्वारा अपनी वीज़ा व्यवस्था में किए गए बदलावों से भारत सहित दुनिया भर के छात्रों के बीच अनिश्चितता पैदा हो गई है। भारत सरकार ने बृहस्पतिवार को उम्मीद जताई थी कि अमेरिका योग्यता के आधार पर भारतीय छात्रों के वीजा आवेदनों पर विचार करेगा।

वामपंथी सांसद सिंह ने केंद्र सरकार पर अमेरिकी प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ साधारण विरोध दर्ज कराने में भी ‘विफल’ रहने का आरोप लगाया और आग्रह किया कि भारत को ‘स्पष्ट प्रतिक्रिया’ देनी चाहिए।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बिहार के काराकाट से सांसद ने कहा, ‘अमेरिका के विश्वविद्यालयों में आवेदन करने वाले भारतीय छात्रों के लिए वीजा साक्षात्कार रोकने का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नीत प्रशासन का फैसला परेशान करने वाला है।’

सिंह ने कहा, ‘इसमें यह भी संकेत दिया गया है कि वीजा जारी करने से पहले छात्रों के सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच की जाएगी। चिंता की बात न केवल भाषा का लहजा और भाव है जो धमकी से कम नहीं है, बल्कि यह तथ्य भी है कि अपमानित करना अमेरिकी आव्रजन नीति की पहचान बनता जा रहा है।’

भाषा हक माधव अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles