24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

हिमाचल प्रदेश के एक गांव में पाकिस्तान के निशान वाला एक गुब्बारा मिला

Newsहिमाचल प्रदेश के एक गांव में पाकिस्तान के निशान वाला एक गुब्बारा मिला

नूरपुर (हिप्र), 30 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के एक गांव में शुक्रवार को संदिग्ध गुब्बारा मिला जिसपर पाकिस्तानी राष्ट्रीय प्रतीक अंकित था और ‘पीआईए’ लिखा था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक नूरपुर क्षेत्र की सुलियाली पंचायत में छतरी माता मंदिर के पास शीतल नामक एक महिला ने यह गुब्बारा देखा जिसके बाद उसने अपने पिता को इसकी जानकारी दी और फिर गांव के मुखिया एवं स्थानीय पुलिस को इसके बारे में बताया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को कब्जे में ले लिया। स्थानीय निवासी प्रीतम ने भी काम पर जाते समय पास की एक नदी में गुब्बारा नजर आने की पुष्टि की।

पुलिस उपाधीक्षक विशाल वर्मा ने पुष्टि की है कि गुब्बारा मिल गया है। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि इस घटना के पीछे मंशा क्या है और यह गुब्बारा कहां से आया।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles