भारत ने दिया 608 रन का लक्ष्य, इंग्लैंड के स्टंप तक तीन विकेट पर 72 रन

0
17

बर्मिंघम, पांच जुलाई (भाषा) भारत ने शनिवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया जिसने स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 72 रन बना लिए।

स्टंप तक ओली पोप 24 और हैरी ब्रुक 15 रन बनाकर खेल रहे थे।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (161 रन) ने दूसरी पारी में भी शतक जड़ा। गिल के शतक के अलावा केएल राहुल (55 रन), उप कप्तान ऋषभ पंत (65 रन) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 69 रन) ने अर्धशतक जमाए।

भारत ने सुबह दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया।

भारत के पहली पारी में 587 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रन पर सिमट गयी थी।

भाषा नमिता

नमिता

See also  ‘लव जिहाद’ मामले में फरार कांग्रेस पार्षद को आत्मसमर्पण कर देना चाहिए : नेता प्रतिपक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here