ग्वालियर, पांच जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार रात ग्वालियर शहर में भव्य जगन्नाथ रथयात्रा में भाग लिया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य के मंत्री तुलसीराम सिलावट, नारायण सिंह कुशवाह और प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे।
यादव ने भगवान जगन्नाथ के रथ के पास पूजा-अर्चना की और प्रतीकात्मक रूप से रस्सी को छूकर रथ खींचने की पारंपरिक रस्म में हिस्सा लिया, जिससे उपस्थित श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार हुआ।
भाषा अमित सुरेश
सुरेश