चंडीगढ़, छह जुलाई (भाषा) पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि युवा उद्यमी योजना के तहत अगले शैक्षणिक सत्र से पंजाब के सरकारी स्कूलों में कक्षा 11 और 12 के सभी विद्यार्थियों को व्यवसाय और विपणन में कौशल शिक्षा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपना स्वयं का ‘स्टार्ट-अप’ स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए बैंस ने कहा कि ‘बिजनेस ब्लास्टर्स एक्सपो-2025’ के तहत विद्यार्थियों को नौकरी मांगने वालों की बजाय नौकरी देने वाला बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार वित्तीय और तकनीकी दोनों तरह की सहायता उपलब्ध करा रही है।
एक्सपो का उल्लेख करते हुए बैंस ने कहा कि पंजाब के विभिन्न सरकारी स्कूलों से चुने गए विद्यार्थियों ने अपने व्यावसायिक विचार उद्योगपतियों, स्टार्टअप संस्थापकों और शिक्षाविदों के समक्ष प्रस्तुत किए और सभी भाग लेने वाली टीमों को वित्तीय सहायता प्राप्त हुई।
मंत्री ने कहा कि नवाचार प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए 17 लाख रुपये का निवेश किया गया है, जहां छात्र अब आईआईटी के सहयोग से अपने स्वयं के उत्पाद विकसित कर सकेंगे।
पंजाब युवा उद्यमी योजना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विद्यार्थी उद्यमिता का एक नया युग शुरू किया है और इसकी शुरुआत राज्य के 30 स्कूलों में प्रायोगिक परियोजना के रूप में की गई, जहां विद्यार्थियों से अपने व्यावसायिक विचार प्रस्तुत करने को कहा गया।
भाषा योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल