25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

Newsमणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

इंफाल, छह जुलाई (भाषा) मणिपुर के थौबल और इंफाल पश्चिम जिलों में प्रतिबंधित संगठन से जुड़ी एक महिला समेत दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान चंदेल जिले के विभिन्न हिस्सों से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित प्रेपक (पीआरओ) की एक महिला सदस्य को शनिवार को थौबल के सलुंगफाम इलाके से पकड़ा गया जबकि संगठन के एक अन्य सदस्य को इंफाल पश्चिम जिले के नागमपाल इलाके से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में जबरन वसूली और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है व व्यापक रूप से घेराबंदी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को चंदेल जिले में विभिन्न स्थानों से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

अधिकारी ने बताया कि 12 राइफल, चार आईईडी और चार ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।

मणिपुर में दो वर्ष पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद से सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे हैं।

मई 2023 से मेइती और कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 260 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

See also  Ripple (XRP) vs Little Pepe (LILPEPE): Here's Which Cheap Coin Will Give Ethereum a Run for Its Money in the Next Crypto Bull Run

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles