जयपुर, छह जुलाई (भाषा) राजस्थान के जयपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर दो सब्जी विक्रेताओं की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार रात हुई, जब दोनों विक्रेता सब्जियों की एक खेप लेकर जा रहे थे और उनके वाहन का टायर पंचर हो जाने के कारण वे सड़क किनारे रुके थे। इसी दौरान आगरा की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
लखनपुर थाना क्षेत्र के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) राम सहाय ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के किरावली निवासी विष्णु कुमार और राजन सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि विष्णु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राजन सिंह को आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा राखी सुभाष
सुभाष