किल्डारे (आयरलैंड), छह जुलाई (भाषा) भारत की दीक्षा डागर तीसरे दौर में पार 73 के स्कोर से लेडीज यूरोपीय टूर के 2025 केपीएमजी महिला आयरिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में तीन स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 53वें स्थान पर हैं।
दीक्षा ने अब तक तीन दौर में 75, 73 और 73 के स्कोर से कुल दो ओवर का स्कोर बनाया है।
लेडीज यूरोपीय टूर की ऑर्डर ऑफ मेरिट में 10वें स्थान पर चल रही दीक्षा ने तीसरे दौर में दो बर्डी की लेकिन दो बोगी भी कर गईं।
इंग्लैंड की एमेच्योर खिलाड़ी लोटी वोड ने तीसरे दौर में छह अंडर 67 के स्कोर से कुल सात शॉट की बढ़त बना ली है।
भाषा सुधीर पंत
पंत