32.9 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं से ‘सांस्कृतिक रूप से उपयुक्त’ परिधान पहनने के आग्रह वाले पोस्टर

Newsमंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं से ‘सांस्कृतिक रूप से उपयुक्त’ परिधान पहनने के आग्रह वाले पोस्टर

जबलपुर, छह जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर में 40 मंदिरों में श्रद्धालुओं से ‘सांस्कृतिक रूप से उपयुक्त’ कपड़े पहनने का आग्रह करने वाले पोस्टर लगाए गए हैं।

महाकाल संघ इंटरनेशनल बजरंग दल ने ये पोस्टर चिपकाये हैं।

उसके प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि श्रद्धालुओं को ‘जींस’, ‘टॉप’, ‘मिनी स्कर्ट’, ‘नाइट सूट’ और ‘शॉर्ट्स’ नहीं पहनने चाहिए तथा महिलाओं एवं लड़कियों को अपना सिर भी ढंकना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘इसे अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए। भारतीय संस्कृति को संरक्षित करना हम पर निर्भर है। मैं महिलाओं से अपील करता हूं कि वे मंदिरों में जाते समय सांस्कृतिक रूप से उपयुक्त कपड़े पहनें।’’

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles