रबात (मोरक्को), छह जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर इंटरनेशनल सीरीज मोरक्को के तीसरे दौर में दो अंडर 71 का कार्ड खेलने के बाद 12 स्थान के सुधार के साथ संयुक्त 24वें पायदान पर पहुंच गये।
एशियाई टूर पर 11 खिताब जीतने वाले भुल्लर ने तीसरे दौर में दो बोगी के मुकाबले चार बर्डी लगाये।
प्रतियोगिता कट में प्रवेश करने वाले एक अन्य भारतीय अजीतेश संधू 75 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त 65वें स्थान पर है।
इससे पहले खलिन जोशी (74-74), राशिद खान (77-72), एस चिक्कारंगप्पा (75-75), एसएसपी चौरसिया (74-76), युवराज संधू (76-74), राहिल गंगजी (75-75), विराज मडप्पा (78-76), करणदीप कोचर (78-80) और अमन राज (79-79) दूसरे दौर के बाद कट से बाहर हो गये थे।
भाषा
आनन्द नमिता
नमिता