28.6 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

वैश्विक नेताओं ने दलाई लामा को 90वें जन्मदिन पर बधाई दी, तिब्बतियों के प्रति समर्थन दोहराया

Newsवैश्विक नेताओं ने दलाई लामा को 90वें जन्मदिन पर बधाई दी, तिब्बतियों के प्रति समर्थन दोहराया

वाशिंगटन, छह जुलाई (भाषा) वैश्विक नेताओं ने रविवार को दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई दी और तिब्बती लोगों के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि की।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘अमेरिका परम पावन दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता है।’

रुबियो ने कहा, ‘अमेरिका तिब्बतियों के मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।’

चीन को झटका देते हुए, रुबियो ने तिब्बतियों के अपने धार्मिक नेता चुनने के अधिकार का भी समर्थन किया।

रुबियो ने कहा, ‘हम तिब्बतियों की विशिष्ट भाषाई, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को संरक्षित करने के प्रयासों का समर्थन करते हैं, जिसमें हस्तक्षेप के बिना धार्मिक नेताओं को स्वतंत्र रूप से चुनने और उनका सम्मान करने की उनकी क्षमता भी शामिल है।’

चीन ने दलाई लामा की उत्तराधिकार योजना को खारिज करते हुए इस पर जोर दिया कि किसी भी भावी उत्तराधिकारी को उसकी मंजूरी लेनी होगी।

रुबियो ने ‘एक्स’ पर भी दलाई लामा को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पोस्ट किया, ‘परम पावन दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। दलाई लामा एकता, शांति और करुणा के अपने संदेश से प्रेरणा देते रहते हैं।’

दलाई लामा मंदिर ‘त्सुगलागखांग’ के मुख्य प्रांगण में रविवार सुबह भारी बारिश के बावजूद 14वें दलाई लामा का 90वां जन्मदिन मनाने के लिए हजारों लोग एकत्र हुए।

उनके जन्मदिन पर विभिन्न तिब्बती बौद्ध संप्रदायों के प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों, विभिन्न देशों के नर्तकों और गायकों तथा दुनिया भर से बौद्ध धर्मावलंबियों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में भारत और अन्य देशों के नेता और वैश्विक हस्तियां शामिल हुईं, तथा कई ने अपने संदेश भेजे। ताइवान ने भी दलाई लामा को शुभकामनाएं देते हुए एक बयान जारी किया।

चीन ताइवान पर अपना क्षेत्र होने का दावा करता है।

ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘इस विशेष अवसर पर, हम शांति और मानवाधिकारों के प्रति आपके समर्पण के लिए अपनी गहरी सराहना व्यक्त करते हैं – ये ऐसे मूल्य हैं, जो ताइवान में गहराई से प्रतिध्वनित होते हैं। आप करुणा और ज्ञान के साथ दुनिया को आलोकित करना जारी रखें।’

समारोह में अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा, बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के वीडियो संदेश भी प्रसारित किए गए।

बिल क्लिंटन ने अपने संदेश में कहा, ‘मैं एक बेहतर, दयालु और अधिक करुणामय दुनिया बनाने के आपके निरंतर प्रयासों के लिए आभारी हूं।’

वहीं, बराक ओबामा ने उन्हें ‘सबसे कम उम्र का 90 वर्षीय व्यक्ति’ कहा।

जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा कि दलाई लामा की ‘दया, करुणा और प्रेम की भावना’ की आज पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है।

यूरोपीय संघ के सांसद रेनहोल्ड लोपाटका ने भी दलाई लामा को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यूरोपीय संघ ने उन्हें कई बार सम्मानित किया है।

लोपाटका ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आज हम दलाई लामा का 90वां जन्मदिन और करुणा का वर्ष मना रहे हैं। अहिंसा, मानवाधिकार और सहानुभूति के लिए आजीवन आवाज। यूरोपीय संघ ने उन्हें कई बार सम्मानित किया है। मैं उनके प्रति गहरा सम्मान रखता हूं और उन्हें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई देता हूं।’

दलाई लामा ने शनिवार को अपने अनुयायियों से सभी के प्रति दयालु होने की अपील करते हुए कहा कि वह मानवीय मूल्यों और धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles