28.6 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

गिल की बल्लेबाजी में कोहली की झलक: ट्रॉट

Newsगिल की बल्लेबाजी में कोहली की झलक: ट्रॉट

बर्मिंघम, छह जुलाई (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट खुद को भाग्यशाली मानते है कि उन्हें एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक लगाते हुए देखने का मौका मिला। उन्हे गिल की इन पारियों में भारतीय दिग्गज विराट कोहली की झलक दिखी।

गिल ने भारत की दोनों पारियों में 269 और 161 रन बनाए। वह टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के कप्तान ग्राहम गूच के बाद दूसरे स्थान पर है। गिल ने दोनों पारियों में मिलाकर 430 रन बनाये हैं।

ट्रॉट ने ‘जियोहॉटस्टार’ से कहा, ‘‘ उसने आज साबित किया कि वह कितना पूर्ण बल्लेबाज है। इसने मुझे उनसे पहले नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाली भारतीय की याद दिला दी। गिल उस प्रतिभा की ‘कार्बन कॉपी’ दिखे। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने इस दौरे पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों की इससे बेहतर शुरुआत की कल्पना की होगी। वह बेशक हेडिंग्ले में जीतना पसंद करते, लेकिन अब उन्होंने यहां एक शानदार जीत की नींव रख दी है।’’

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के इस मौजूदा कोच ने कहा, ‘‘मैं यहां मौजूद रहने और इस पारी को देखने को लेकर खुद का भाग्यशाली समझता हूं। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया। उन्होंने जिस से अपनी पारी को गति दी और बिना आड़े-तिरछे शॉट खेले मनमुताबिक छक्के जड़े वह काफी खास था।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles