कटिहार/गोपालगंज, छह जुलाई (भाषा) बिहार के गोपालगंज और कटिहार जिलों में रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान झड़पें हुईं। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गोपालगंज में मुहर्रम जुलूस के दौरान करतब दिखाने को लेकर दो गुटों के सदस्यों के बीच झड़प में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर में मांझा इलाके में हुई।
जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जुलूस में शामिल दो अखाड़ों के लोग करतब दिखाने को लेकर आपस में भिड़ गए। एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।’’
अधिकारियों ने बताया कि कटिहार में नया टोला इलाके में महावीर मंदिर के पास मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई।
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके और हिंसा के दौरान कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की गई।
जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हालात पर तुरंत काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’
भाषा आशीष धीरज
धीरज