नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) पानी की बर्बादी को कम करने और नवीकरणीय ऊर्जा पैदा करने के प्रयास के तहत दिल्ली सरकार मुनक नहर के 17 किलोमीटर लंबे हिस्से की मरम्मत करने और उसे सौर पैनल से कवर करने की योजना बना रही है। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी।
मुनक नहर की दो मुख्य शाखाएं हैं और इन दोनों- दिल्ली सब-ब्रांच (डीएसबी) और कैरियर लाइन्ड चैनल (सीएलसी) में भारी मात्रा में रिसाव और खराब कार्यक्षमता की समस्या है।
यह अपनी तरह का पहला कदम है जिसके तहत हरियाणा से शुरू होकर मुनक नहर में मिलने वाली जलधारा डीएसबी को सौर पैनल से कवर किया जाएगा। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) द्वारा व्यवहार्यता अध्ययन किया जा रहा है।
जल संसाधन मंत्री वर्मा ने पिछले सप्ताह मुनक नहर का निरीक्षण किया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर स्थिति की समीक्षा की।
वर्मा ने कहा, ‘मुनक नहर दिल्ली की जलापूर्ति के लिए जीवन रेखा है। लेकिन अपने वर्तमान स्वरूप में यह जल हानि, प्रदूषण और जोखिम का एक प्रमुख स्रोत भी है। इसे सौर पैनल से कवर करने की हमारी योजना से हमें पानी बचाने, स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करने और नहर को दिल्ली के लोगों के लिए अधिक सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।’
भाषा
शुभम रंजन
रंजन