33 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

ओडिशा में रेल पटरी पर रील बनाने वाले दो किशोरों पर मामला दर्ज

Newsओडिशा में रेल पटरी पर रील बनाने वाले दो किशोरों पर मामला दर्ज

भुवनेश्वर, सात जुलाई (भाषा) ओडिशा के बोलांगीर जिले में रेल पटरी पर सोशल मीडिया के लिए वीडियो (रील) बनाने के आरोप में दो किशोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि वीडियो में एक लड़का रेल पटरी पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है और उसके पीछे से ट्रेन आती दिख रही है। यह वीडियो पूर्णापानी और झारमुंडा रेलवे स्टेशनों के बीच शूट किया गया था।

उन्होंने बताया कि दोनों लड़कों की उम्र क्रमश: 12 और 15 साल है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए नाबालिगों को उनके माता-पिता के साथ बोलांगीर स्थित आरपीएफ पोस्ट लाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि नाबालिगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153, 145(ख) और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है। किशोर न्याय अधिनियम के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

स्थानीय पुलिस और गांव के लोगों की मदद से आरपीएफ ने दोनों लड़कों की पहचान की, जो पूर्णापानी स्टेशन के पास रहते हैं।

वीडियो में 12 वर्षीय लड़का नजर आया था, जबकि 15 वर्षीय लड़के ने मोबाइल फोन से वीडियो शूट कर ‘रील’ के रूप में सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

पूर्वी तट रेलवे ने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की है कि वे बच्चों को ऐसे खतरनाक कृत्यों से दूर रहने की सलाह दें।

भाषा

राखी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles