ब्रह्मपुर (ओडिशा), सात जुलाई (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले में अतिसार के प्रकोप से दो लोगों की मौत हो गई और 140 से अधिक लोग बीमार हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पहला मामला शनिवार को डिगापहांडी खंड के उस्तापल्ली गांव में सामने आया।
उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन में दो लोगों की मौत हो गई और 10 मरीजों को उनकी हालत बिगड़ने पर ब्रह्मपुर के एमकेसीजी (महाराजा कृष्ण चंद्र गजपति) मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस प्रकोप का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने गांव से पानी के नमूने रविवार को जांच के लिए भेजे थे। रिपोर्ट मंगलवार तक आएगी।’’
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) सुकांत कुमार नायक ने बताया कि पहला मामला सामने आने के बाद चिकित्सकों और पराचिकित्सकों की एक टीम गांव भेजी गई थी।
उन्होंने दावा किया कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
उन्होंने कहा कि गांव में जागरूकता अभियान भी चलाया गया है ताकि लोग पर्याप्त स्वच्छता बनाए रखें।
दिगापहांडी के विधायक सिद्धांत महापात्रा ने प्रभावित गांव का रविवार को दौरा किया।
जाजपुर जिले में पिछले महीने अतिसार के प्रकोप के कारण सैकड़ों लोग बीमार हो गए थे।
भाषा
सिम्मी नरेश
नरेश