ईटानगर, सात जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में दो दिन तक कीचड़ भरे गड्ढे में फंसे रहे हाथी के एक बच्चे को बचा लिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वनकर्मियों की एक टीम रविवार को देवमाली वन प्रभाग में घटनास्थल पर पहुंची।
करीब दो घंटे के बचाव अभियान में ग्रामीणों ने वनकर्मियों की मदद की।
उनके प्रयासों से हाथी के बच्चे को सफलतापूर्वक गड्ढे से बाहर निकाल कर पास के जंगल में छोड़ दिया गया।
भाषा खारी नरेश
नरेश