(फाइल फोटो के साथ जारी)
कोयंबटूर (तमिलनाडु), सात जुलाई (भाषा) ‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम’ (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई के पलानीस्वामी ने 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को तमिलनाडु के मेट्टुपालयम से अपने राज्यव्यापी प्रचार अभियान की शुरुआत की।
पूर्व मुख्यमंत्री राज्य के सभी 234 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
उन्होंने दोहराया कि अथिकादावु-अविनाशी सिंचाई परियोजना का और विस्तार किया जाएगा तथा सभी किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए इसे लागू किया जाएगा।
पलानीस्वामी ने अभियान शुरू करने के बाद थेक्कमपट्टी में किसानों और बुनकरों से कहा, ‘‘हम अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं कि हमारी सरकार किसानों के लिए हितकारी साबित होगी।’’
उन्होंने अपना चुनाव अभियान शुरू करने से पहले वन भद्रकाली अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की।
पलानीस्वामी के चुनाव प्रचार अभियान का नारा है- ‘‘आइए लोगों की रक्षा करें, आइए तमिलनाडु को बचाएं।’’
भाषा
सिम्मी नरेश
नरेश