बरेली (उप्र), सात जुलाई (भाषा) बरेली के एक गांव में अनुमेय ऊंचाई से अधिक ताजिया होने के बावजूद जुलूस को अनुमति देने के आरोप में एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार रविवार रात गौसगंज गांव में हाई-टेंशन तार के संपर्क में आने के बाद ताजिया में आग लग गई, जिससे मुहर्रम जुलूस में शामिल लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने उपनिरीक्षक अशोक कुमार को ताजिया की अनुमेय ऊंचाई से अधिक होने के बावजूद जुलूस की अनुमति देने के आरोप में निलंबित कर दिया। उनकी भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा के अनुसार ताजिया 23 फुट ऊंचा पाया गया जो दिशा-निर्देशों में निर्धारित 12 फुट की सीमा से काफी अधिक था।
वर्मा ने कहा, ‘‘उप-निरीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में ताजिया की ऊंचाई अनुमेय सीमा के भीतर बताई थी, जिसके आधार पर जुलूस को मंजूरी दी गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट उल्लंघन है और अधिकारी को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है।’’
पुलिस ने बताया कि घटना उस समय की है जब जुलूस बरेली-शाहजहांपुर मार्ग की ओर बढ़ रहा था। निवासियों और जुलूस आयोजकों ने आग पर काबू पा लिया और ताजिया के जले हुए हिस्से को हटा दिया गया।
शेष हिस्से को निर्दिष्ट कर्बला स्थल पर ले जाया गया और परंपरा के अनुसार औपचारिक रूप से दफना दिया गया।
भाषा सं जफर खारी
खारी