31.3 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

प्रगति मैदान-भैरों मार्ग सुरंग का काम आठ से नौ महीनों में पूरा होगा : प्रवेश वर्मा

Newsप्रगति मैदान-भैरों मार्ग सुरंग का काम आठ से नौ महीनों में पूरा होगा : प्रवेश वर्मा

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोमवार को कहा कि आवास और शहरी कार्य मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग आठ से नौ महीनों के भीतर प्रगति मैदान-भैरों मार्ग सुरंग का काम पूरा कर लेगा।

मंत्री वर्मा भाजपा सांसद मनोज तिवारी और लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ निर्माणाधीन सुरंग का जायजा लेने पहुंचे।

यह सुरंग प्रगति मैदान पारगमन गलियारा (ट्रांजिट कॉरिडोर) का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य मध्य दिल्ली से सराय काले खां, अंतरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी), आश्रम और अन्य क्षेत्रों तक आवागमन करने वाले यात्रियों को मार्ग प्रदान करना है।

फिलहाल अंडरपास का केवल आधा हिस्सा ही खोला गया है, क्योंकि दूसरे रैंप का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसे प्रगति मैदान में मुख्य सुरंग के साथ ही खोला जाना था।

मंत्री ने कहा कि दो साल पहले यमुना में आई बाढ़ और पिछली सरकार की ‘लापरवाही’ के कारण परियोजना में देरी हुई।

भाषा दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles