नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड (एसईआईएल) का जनवरी-मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ 36.34 प्रतिशत बढ़कर 246.1 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी ने सोमवार को बताया कि बिजली पारेषण और उत्पादन खंड से आय में वृद्धि के कारण उसका मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी अक्टूबर से सितंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। एक साल पहले दूसरी तिमाही में कंपनी ने 180.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
सीमेंस एनर्जी ने मार्च तिमाही में 1,893.9 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1,196.8 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में पारेषण से कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 604.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,013.8 करोड़ रुपये हो गया। उत्पादन से राजस्व 591.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 865.7 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय