28.4 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

मुंबई: 8.70 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त, तेलंगाना के दो लोग गिरफ्तार

Newsमुंबई: 8.70 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त, तेलंगाना के दो लोग गिरफ्तार

मुंबई, 30 मई (भाषा) मुंबई के मालवानी इलाके में पुलिस ने तेलंगाना के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8.70 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये गिरफ्तारी और जब्ती बृहस्पतिवार रात की गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी संपत अंगपल्ली (46) और रहीमपाशा शेख (30) तेलंगाना के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस को सूचना मिली थी कि मालवानी के मार्वे बीच रोड पर खड़ी एक कार में नकली नोट और अन्य सामग्री है, इस सूचना के बाद तुरंत जाल बिछाया गया और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।’’

उन्होंने कहा कि 500 ​​रुपये के कुल 1,740 नकली नोट जब्त किए गए, जिनका मूल्य 8.70 लाख रुपये है। इसके अलावा प्रिंटर और लैपटॉप समेत अन्य उपकरण भी जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत 14.60 लाख रुपये है।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी विभिन्न लोगों से पांच लाख रुपये के नकली नोट देने के बदले एक लाख रुपये लेते थे। इन लोगों ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर नकली नोटों के साथ कई वीडियो अपलोड किए थे।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना से पहले भी वे मुंबई आये थे और यहां नकली नोट पहुंचाये थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों आरोपी पिछले छह वर्ष से नकली नोटों का कारोबार कर रहे थे और वे पहली बार पकड़े गए हैं। उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।’’

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles