28.4 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

बम की झूठी खबर की वजह से हरियाणा सचिवालय को खाली कराना पड़ा

Newsबम की झूठी खबर की वजह से हरियाणा सचिवालय को खाली कराना पड़ा

चंडीगढ़, 30 मई (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय की नौ मंजिला इमारत को शुक्रवार दोपहर बम होने की खबर मिलने के बाद खाली करा लिया गया। हालांकि, बाद में यह धमकी झूठी साबित हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों बताया कि ई-मेल के जरिये सचिवालय में बम होने की धमकी दी गई थी। ई-मेल में दावा किया गया था कि सचिवालय परिसर में कथित तौर पर विस्फोटक लगाए गए हैं। इस भवन में मुख्यमंत्री का कार्यालय भी है।

उन्होंने बताया कि बम की धमकी के बारे में अलर्ट हरियाणा सीआईडी ​​ने जारी किया था।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और पुलिस के जवानों ने दो घंटे से अधिक समय तक परिसर की तलाशी ली। सुरक्षाकर्मियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास के आसपास भी तलाशी ली।

चंडीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक उदयपाल सिंह ने बताया, ‘‘हरियाणा सिविल सचिवालय को खाली कराया गया। सीआईएसएफ और चंडीगढ़ पुलिस के जवानों ने घोषणा कर अंदर मौजूद लोगों को बाहर आने को कहा।’’

उन्होंने बताया हालांकि गहन तलाशी के बाद कोई विस्फोटक या कोई संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला।

चंडीगढ़ के सेक्टर-1 स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में सीआईएसएफ के जवान चौबीस घंटे तैनात रहते हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, अग्निशमन दल, एम्बुलेंस, त्वरित प्रतिक्रिया दल और श्वान दस्ता उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित सचिवालय परिसर में पहुंच गए।

इससे पहले 22 मई को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को भी बम की धमकी वाला एक ऐसा ही ईमेल मिला था, जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस को कुछ समय के लिए न्यायालय परिसर को खाली करवाना पड़ा था। हालांकि, बाद में बम की धमकी अफवाह साबित हुई।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles