31.3 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

उपराष्ट्रपति ने गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना की

Newsउपराष्ट्रपति ने गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना की

(तस्वीर सहित)

गुरुवायूर (केरल), सात जुलाई (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यहां स्थित भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की।

इससे पहले, धनखड़ खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर के नीचे नहीं उतर पाने की वजह से सोमवार सुबह दर्शन करने नहीं कर सके थे।

अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने सुबह कोच्चि से उड़ान भरी थी लेकिन भारी बारिश के कारण उसे वापस लौटना पड़ा।

बाद में, वह कोच्चि में एक निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेकर फिर गुरुवायूर पहुंचे।

जगदीप धनखड़ जब अपनी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ श्रीकृष्ण कॉलेज हेलीपैड उतरे तो विधायक मुरली पेरुनेल्ली, जिलाधिकारी अर्जुन पांडियन, शहर के पुलिस आयुक्त आर इलंगो और कंदनास्सेरी पंचायत अध्यक्ष मिनी जयन सहित स्थानीय नेताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

अधिकारियों ने बताया कि उपराष्ट्रपति अपराह्न एक बजकर 35 मिनट पर मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की तथा एक बजकर 48 मिनट पर वहां से रवाना हो गए।

उन्होंने बताया कि वह अपराह्न ढाई बजे गुरुवायूर से कोच्चि रवाना हुए।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles