31.3 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

अमेरिकी शुल्क की समयसीमा करीब आने से निवेशक सतर्क; सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर बंद

Newsअमेरिकी शुल्क की समयसीमा करीब आने से निवेशक सतर्क; सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर बंद

मुंबई, सात जुलाई (भाषा) उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों मानक सूचकांक…बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी सोमवार को लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए। एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच शुल्क लागू होने की नौ जुलाई की समयसीमा करीब आने के साथ निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 9.61 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की नाममात्र तेजी के साथ 83,442.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 83,516.82 अंक तक गया और नीचे में 83,262.23 अंक तक आया।

पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी स्थिर बंद हुआ।

अमेरिका के भारत समेत विभिन्न देशों पर लगाये गये शुल्क को 90 दिन के लिए टाले जाने की अवधि नौ जुलाई को समाप्त हो रही है। इससे अमेरिका में आयात होने वाले भारतीय उत्पादों पर 26 प्रतिशत का अतिरिक्त आयात शुल्क लगने का रास्ता साफ हो जाएगा।

आशिका इंस्टिट्यूशनल इक्विटी के तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक सुंदर केवट ने कहा, ‘‘सोमवार को भारतीय शेयर बाजार स्थिर बंद हुए। मानक सूचकांक निफ्टी 25,450 पर खुला। कारोबार के दौरान यह नीचे में 25,407 पर आया और ऊंचे में 25,489 के स्तर तक गया। पूरे सत्र के दौरान सूचकांक ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया। इसका कारण निवेशक अमेरिकी शुल्क को लेकर सतर्क हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बाजार प्रतिभागी आक्रामक रुख अपनाने को लेकर अनिच्छुक दिखे, जिससे सूचकांक सीमित दायरे में रहे।’’

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और आईटीसी लाभ में रहीं।

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि., टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) शामिल हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में मिला-जुला रुख था। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लाभ में रहे थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.50 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 760.11 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

सेंसेक्स शुक्रवार को 193.42 अंक लाभ में जबकि एनएसई निफ्टी 55.70 अंक की बढ़त में रहा था।

भाषा

रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles