31.3 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

भारत की बढ़ती खपत से यात्रा क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा मिलने का भरोसाः चंद्रशेखरन

Newsभारत की बढ़ती खपत से यात्रा क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा मिलने का भरोसाः चंद्रशेखरन

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने सोमवार को देश में बढ़ती खपत से यात्रा क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा मिलने का भरोसा जताते हुए कहा कि भविष्य ‘बहुत मजबूत और उज्ज्वल’ दिखता है।

चंद्रशेखरन ने टाटा समूह के स्वामित्व वाली इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) की सालाना आमसभा (एजीएम) को संबोधित करते हुए यह बात कही।

देश की आतिथ्य क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी आईएचसीएल के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य वर्ष 2030 तक 700 होटल की कुल वैश्विक उपस्थिति हासिल करना और राजस्व को दोगुना करके 15,000 करोड़ रुपये के आगे ले जाना है।’’

टाटा संस के चेयरमैन ने अपने संबोधन की शुरुआत हाल ही में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देकर की। उन्होंने पिछले अक्टूबर में टाटा समूह के पूर्व मुखिया रतन टाटा के निधन को ‘गहरी क्षति’ भी बताया।

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘अपनी पहचान के एक भी व्यक्ति को खोना एक त्रासदी है लेकिन एक साथ इतनी सारी मौतें होना समझ से परे है। हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। मैं अक्टूबर, 2024 में हुए रतन टाटा के देहावसान पर भी गहरी क्षति का भाव व्यक्त करना चाहूंगा।’’

उन्होंने रतन टाटा को एक असाधारण अगुवा, एक प्रतिष्ठित व्यवसायी दिग्गज और परोपकारी व्यक्ति बताते हुए कहा, ‘‘उनकी उल्लेखनीय दृष्टि और उपलब्धियों ने कई दशक तक टाटा समूह को आकार दिया। वह एक प्रिय मित्र थे और वह व्यक्ति थे जिनसे मैं किसी भी मार्गदर्शन के लिए संपर्क करता था। दूसरे शब्दों में, हम उन्हें बहुत याद करते हैं।’’

चंद्रशेखरन ने कहा कि भारत ने कोविड महामारी के बाद आए महत्वपूर्ण बदलावों की पृष्ठभूमि में उल्लेखनीय जुझारूपन दिखाया है।

चंद्रशेखरन ने कहा कि भारत में सेवा क्षेत्र लगभग आठ प्रतिशत से थोड़ा अधिक की दर से बढ़ रहा है, विदेशी नागरिकों द्वारा भारत की यात्रा भी सालाना आधार पर बढ़ रही है और धीरे-धीरे यह एक करोड़ के करीब पहुंच रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य बहुत मजबूत और उज्ज्वल दिख रहा है क्योंकि भारत में खपत बढ़ती जा रही है और यात्राएं भी बढ़ती रहेंगी।’’

चंद्रशेखरन ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में आईएचसीएल ने 74 नए होटल से जुड़े समझौते किए और 26 नए होटल खोले। इसके साथ ही कंपनी के कुल होटल की संख्या 380 हो चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का एकल आधार पर कुल राजस्व 5,145 करोड़ रुपये रहा जबकि शुद्ध लाभ 1,430 करोड़ रुपये था। एकीकृत आधार पर हमारा राजस्व लगभग 8,565 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 1,908 करोड़ रुपये रहा।’’

टाटा संस के चेयरमैन ने कहा, ‘‘हमारा एकीकृत एबिटा (कर एवं ब्याज से पहले की आय) मार्जिन 38 प्रतिशत तक पहुंच गया।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles