23.5 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

पंजाब: हथियारबंद बदमाशों ने निजी बैंक में डाली डकैती, करीब 40 लाख रुपये लूटे

Newsपंजाब: हथियारबंद बदमाशों ने निजी बैंक में डाली डकैती, करीब 40 लाख रुपये लूटे

फगवाड़ा, 30 मई (भाषा) पंजाब के फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर रेहाना जट्टान गांव में एक निजी बैंक की शाखा से शुक्रवार दोपहर तीन नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने करीब 40 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन हथियारबंद लुटेरे सफेद रंग की कार में सवार होकर आए थे, जिनमें से दो लोग पिस्तौल लेकर बैंक में घुस गए, जबकि तीसरा वाहन के अंदर ही रहा।

उन्होंने बताया कि हथियारबंद लुटेरों ने बैंक प्रबंधक को धमकाया और कैशियर को नकदी सौंपने के लिए मजबूर किया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ ही मिनटों में लुटेरे करीब 40 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए।

कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव तूरा स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और लुटेरों द्वारा कुछ ग्राहकों से कथित तौर पर छीने गये मोबाइल फोन घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर बरामद किए गए।

अधिकारी ने बताया कि लुटेरों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई हैं।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles