30.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

डीपीएल में आमने-सामने होगा कोहली का भतीजा और सहवाग का बेटा

Newsडीपीएल में आमने-सामने होगा कोहली का भतीजा और सहवाग का बेटा

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सत्र में दो हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली और वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग का जलवा देखने को मिल सकता है।

इन दोनों को रविवार को हुई नीलामी के दौरान अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों ने खरीदा।

उभरते हुए लेग-स्पिनर आर्यवीर कोहली विराट के बड़े भाई विकास के बेटे हैं जिन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टारज ने खरीदा। इस टीम में लीग के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार लेग-स्पिनर दिग्वेश राठी (38 लाख रुपये) भी शामिल हैं।

इस लीग के शुरुआती सत्र में किसी टीम से बोली हासिल करने में नाकाम रहे अंडर-19 बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आठ लाख रुपये में खरीदा।

आर्यवीर के पिता वीरेंद्र सहवाग इस टूर्नामेंट के ब्रांड दूत भी हैं। सहवाग ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में इस सत्र का इंतजार कर रहा हूं। यह खिलाड़ियों के लिए एक बड़े मंच पर खुद को साबित करने का शानदार अवसर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चयनकर्ता और सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों की नजर भी इस लीग पर है। यह लीग खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने का मौका देती है। हमने पिछले साल कुछ अविश्वसनीय क्रिकेट देखा और मुझे यकीन है कि यह सत्र और भी रोमांचक होगा।’’

लीग की नीलामी की सूची में 520 खिलाड़ी शामिल थे जिसमें से सिमरजीत सिंह (39 लाख रुपये में सेंट्रल दिल्ली किंग्स) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। नितीश राणा (34 लाख रुपये में वेस्ट दिल्ली लायंस) और प्रिंस यादव (33 लाख रुपये में न्यू दिल्ली टाइगर्स) के लिए टीमों को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने इस मौके पर कहा, ‘‘इस साल हमने एक कदम आगे बढ़ाया है। हमने अपनी नीलामी प्रणाली में सुधार करते हुए खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा किया है। हमने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए घरेलू क्रिकेट के स्तर को ऊपर उठाना सुनिश्चित किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस सत्र में हमने दो नई पुरुष फ्रेंचाइजी भी जोड़ी हैं। यह शीर्ष स्तर की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के हमारे मिशन को जारी रखेगा।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles