काठमांडू, सात जुलाई (एपी) नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह के 74वें जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को सैकड़ों समर्थक उन्हें बधाई देने के लिए उनके आवास के बाहर एकत्र हुए।
सार्वजनिक रूप से बहुत कम दिखाई देने वाले ज्ञानेंद्र शाह ने अपने समर्थकों के साथ आवास पर करीब तीन घंटे समय बिताया।
इस बीच, हिमालयी राष्ट्र में अपदस्थ सम्राट के प्रति समर्थन लगातार बढ़ रहा है।
ज्ञानेंद्र शाह के समर्थक फूल मालाओं, गुलदस्तों, कार्ड, उपहारों और नेपाली संस्कृति में विशेष अवसरों पर पारंपरिक रूप से पेश किए जाने वाले विभिन्न खाद्य पदार्थों के साथ पूर्व नरेश के आवास के बाहर कतार में खड़े थे।
पारंपरिक नेपाली परिधान में पहुंचे ज्ञानेंद्र के समर्थकों ने नारे लगाते हुए कहा, ‘‘ राजा को वापस गद्दी पर बिठाओ और देश को बचाओ। हम अपने राजा को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं।’’
नेपाल में 2008 में राजशाही को समाप्त कर देश को गणतंत्र घोषित किया गया था, तथा राष्ट्रपति को देश का प्रमुख बनाया गया।
नेपाल में हाल के महीनों में ज्ञानेंद्र शाह को फिर से राजा बनाने और हिंदू धर्म को पुनः राजकीय धर्म के रूप में स्थापित करने की मांग बढ़ रही है।
राजशाही समूह देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों पर भ्रष्टाचार और शासन में विफलता का आरोप लगाते हैं और कहते हैं कि लोग नेताओं से निराश हैं।
राजा के निवास के बाहर घंटों लाइन में खड़े रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी कुला प्रसाद भट्टाराई ने कहा, ‘‘ लोग बदलाव की तलाश में थे और उन्होंने राजा को इस उम्मीद में हटा दिया कि यह देश के लिए फायदेमंद होगा। लेकिन यह बहुत गलत था और राजनीतिक दलों ने बार-बार लोगों के विश्वास को धोखा दिया। ’’
पूर्व नरेश के एक अन्य समर्थक दिवेश सिंह हमाल ने कहा, ‘‘राजनेताओं ने हमारे देश को नुकसान पहुंचाया है। हमें राजा को वापस लाना होगा अन्यथा हमारा देश खत्म हो जायेगा।’’
एपी रवि कांत रवि कांत दिलीप
दिलीप