30.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

सरकार की नीतियों ने युवाओं को हताशा के गर्त में धकेला: कांग्रेस

Newsसरकार की नीतियों ने युवाओं को हताशा के गर्त में धकेला: कांग्रेस

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को बेरोजगारी के विषय को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पिछले 11 वर्षों में सरकार की नीतियों ने देश के युवाओं को सिर्फ और सिर्फ हताशा के गर्त में धकेला है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र के सांख्यिकी विभाग की एक सर्वेक्षण रिपोर्ट का हवाला देकर यह दावा भी किया कि सप्ताह में एक घंटे के काम को भी रोजगार मानने वाली सरकार में उसके पैमाने के अनुसार केवल 51.7 फीसदी लोगों को ही काम मिला है।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बेरोजगारी कम करने के लिए मोदी सरकार का नया तरीका। अगर आप हफ्ते में सिर्फ एक घंटे भी काम करते हैं, तो सरकार आपको कामकाजी मान सकती है! मोदी सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय ने अपनी हालिया सर्वेक्षण रिपोर्ट इसी पैमाने पर तैयार की है।’’

उन्होंने दावा किया कि सरकार के लिए सबसे शर्मनाक बात यह है कि बेरोजगारी की परिभाषा को इतना ढीला करने के बावजूद केवल 51.7 फीसदी लोगों को ही काम मिला।

रमेश ने कहा, ‘‘इसी सरकारी सर्वे में यह भी सामने आया कि आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी बेहद कम है, शहरों में 70.5 प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले सिर्फ 23 प्रतिशत महिलाएं ही किसी भी आर्थिक गतिविधि में शामिल पाई गईं। यह तस्वीर दिखाती है कि हालात कितने गंभीर हैं। महंगी होती शिक्षा, घटते रोजगार के अवसर।’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार की नीतियों ने देश के युवाओं को सिर्फ और सिर्फ हताशा के गर्त में धकेला है और अब पूरी बेशर्मी से आंकड़ों की कारीगरी करके इस विकराल होती समस्या को ढकने की कोशिश की जा रही है।

भाषा हक

हक नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles