कोलकाता, सात जुलाई (भाषा) ईस्ट बंगाल डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के 134वें सत्र के पहले मैच में 23 जुलाई को यहां विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में बेंगलुरु के साउथ यूनाईटेड एफसी से भिड़ेगा।
टूर्नामेंट के दौरान छह शहरों में 43 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल 23 अगस्त को होगा।
प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही 24 टीम को चार-चार टीम के छह समूह में बांटा गया है।
प्रत्येक टीम ग्रुप चरण में एक बार अन्य तीन टीम से भिड़ेगी। छह ग्रुप विजेता और दूसरे स्थान पर रहने वाली दो सर्वश्रेष्ठ टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी जो 16 और 17 अगस्त को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल 19 और 20 अगस्त को होंगे।
नॉकआउट दौरे के लिए स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी।
कोलकाता ग्रुप ए और ग्रुप बी की मेजबानी करेगा।
ग्रुप ए की अन्य दो टीम भारतीय वायु सेना और आईलीग की टीम नामधारी एफसी हैं। वे अपना पहला मैच क्रमशः 27 जुलाई और 30 जुलाई को साउथ यूनाईटेड एफसी के खिलाफ खेलेंगे।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द