28.4 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

रतलाम में मुहर्रम के जुलूस के दौरान ‘हिन्दू राष्ट्र’ लिखा बैनर जलाने का आरोप, चार गिरफ्तार

Newsरतलाम में मुहर्रम के जुलूस के दौरान ‘हिन्दू राष्ट्र’ लिखा बैनर जलाने का आरोप, चार गिरफ्तार

रतलाम, सात जुलाई (मप्र) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान ‘हिन्दू राष्ट्र’ लिखे एक बैनर को कथित तौर पर जलाने का मामला सामने आने के बाद तनाव फैल गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर सैलाना के मस्जिद चौराहे के निकट हुई इस घटना की जांच शुरू कर चार लोगों को हिरासत में लिया है और तनाव के मद्देनजर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि तनाव के चलते सोमवार को सैलाना में सारे बाजार बंद रहे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोग साझा कर रहे हैं।

सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश खाखा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सैलाना में शांति है और जनजीवन सामान्य है।

कथित वीडियो में ताजिए के आगे कुछ युवक मुंह से आग निकालने का करतब करते दिखाई दे रहे हैं और इसी दौरान एक युवक ऊपर ‘हिंदू राष्ट्र’ लिखे एक बैनर की और मुंह करके आग का गुबार छोड़ देता है।

वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए सोमवार सुबह बाजारों को बंद करवा दिया और चौराहे पर बैठकर सुंदरकांड का पाठ करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

इस दौरान सैलाना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीओपी) नीलम बघेल, थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया और बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौके की मौजूदगी रही।

भाषा सं ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles