25.4 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत, राजौरी में कई इलाकों में बाढ़

Newsजम्मू-कश्मीर: पुंछ में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत, राजौरी में कई इलाकों में बाढ़

पुंछ/श्रीनगर, सात जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिससे राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में अचानक आई बाढ़ से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर और कश्मीर के अन्य क्षेत्रों में भी मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लंबे समय से जारी गर्मी से लोगों को राहत मिली। इस गर्मी के मौसम के दौरान घाटी में 70 वर्षों से अधिक समय में सबसे गर्म जुलाई का दिन रहा।

अधिकारियों ने बताया कि पुंछ के लोरान तहसील के खोरी वाला बेला बाला में बादल फटने से गुलाम मोहम्मद नामक व्यक्ति की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण आज शाम क्षेत्र में जलस्तर बढ़ गया, भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा हो गई और अचानक बाढ़ आ गई।

अधिकारियों ने बताया कि लोरान मार्ग अवरुद्ध हो गया।

स्थानीय अधिकारी और बचाव दल स्थिति का आकलन करने और राहत एवं बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि गुलाम मोहम्मद का शव लगभग 400 मीटर दूर से बरामद किया गया और आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

अधिकारियों ने पुंछ के ऊंचे इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है।

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण राजौरी शहर के कई हिस्सों में मुख्य सड़कें जलमग्न हो गईं। दुकानों और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पानी भरने से दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ा।

बारिश के कारण कश्मीर में लंबे समय से जारी गर्मी खत्म हो गई है। श्रीनगर में शनिवार को तीसरा सबसे गर्म दिन रहा, जब तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह पांच जुलाई 1953 के बाद से घाटी में दर्ज किया गया सबसे गर्म दिन था। उस दौरान शहर में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री दर्ज किया गया था।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles