हरिद्वार, सात जुलाई (भाषा) हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना में सोमवार को एक युवक ने एक युवती की कथित तौर पर धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी।
सिडकुल थाना प्रभारी कमल भंडारी ने यहां बताया कि प्रदीप पाल (28) ने दोपहर बाद सिडकुल चौराहे पर हंसिका यादव की कथित तौर पर हत्या कर दी। भंडारी ने कहा कि पाल और हंसिका यादव (22) के बीच कथित तौर पर प्रेम प्रसंग था।
उन्होंने बताया कि सिडकुल के एक कारखाने में काम करने वाली यादव किसी काम से बाहर जा रही थी और इसी दौरान पाल ने उस पर कथित तौर पर अचानक हमला करके चाकू से उसका गला रेत दिया। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद पाल मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि घायल युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित कर दी गयी है, जो उसकी तलाश में जुटी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि पाल और यादव (दोनों उत्तर प्रदेश के सीतापुर के निवासी) नौकरी के लिए हरिद्वार आए थे। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच पिछले चार साल से कथित तौर पर प्रेम संबंध था। उन्होंने बताया कि दोनों लंबे समय तक कथित तौर पर ‘लिव-इन’ में भी रहे।
उन्होंने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार हांलांकि, दोनों में पिछले कुछ समय से अनबन हो गयी थी और फिलहाल उनकी बातचीत बंद थी। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि पाल को यादव के किसी अन्य युवक से कथित तौर पर संबंध होने का शक था और माना जा रहा है कि संभवत: इसी कारण आरोपी ने घटना को अंजाम दिया होगा।
भाषा सं दीप्ति अमित
अमित