25.4 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

पीलीभीत में नहर में मिला मृत अजगर

Newsपीलीभीत में नहर में मिला मृत अजगर

पीलीभीत (उप्र), सात जुलाई (भाषा) पीलीभीत की कलीनगर तहसील क्षेत्र की खारजा नहर में सोमवार को 15 फुट का एक मृत अजगर मिला। स्थानीय लोगों ने नहर में मृत अजगर बहते देखे जाने के बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी।

डीएफओ मनीष सिंह के अनुसार, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत अजगर को नहर से बाहर निकालकर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में अजगर की मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है और अजगर की मौत प्राकृतिक प्रतीत होती है।

इस विशालकाय मृत अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और मोबाइल के माध्यम से उसकी तस्वीर लेने लगे और वीडियो बनाने लगे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि खारजा नहर के आसपास वन्य जीवों की गतिविधियां निरंतर बनी रहती हैं। इससे पहले भी अजगर और अन्य सांप देखे गए हैं, लेकिन इतना लंबा अजगर पहली बार दिखा है।

अजगर नहर में कैसे पहुंचा वन विभाग इसका भी पता लगा रहा है।

भाषा सं राजेंद्र अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles