29.9 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

“वर्ल्ड पुलिस गेम्स में यूपी पुलिस की धमक, 45 गोल्ड समेत 95 पदक अपने नाम किए”

Fast News"वर्ल्ड पुलिस गेम्स में यूपी पुलिस की धमक, 45 गोल्ड समेत 95 पदक अपने नाम किए"

लखनऊ, सात जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के अलबामा में हुए ‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स’ में उसके धावकों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर कीर्तिमान स्थापित करते हुए रिकॉर्ड 95 पदक जीते हैं।

इस प्रतियोगिता में कुल 63 देशों ने प्रतिभाग किया और भारत कुल 560 पदकों के साथ पदक तालिका में तृतीय स्थान पर रहा। भारत की तरफ से उत्तर प्रदेश पुलिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये सबसे अधिक पदक प्राप्त किये।

उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने दौड़, कुश्ती, शूटिंग, भारोत्तोलन और तैराकी समेत विभिन्न आयोजनों में 45 स्वर्ण, 34 रजत और 16 कांस्य पदक जीते। पुलिस और अग्निशमन कर्मियों के लिए इस वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारत का कद बढ़ाने में उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कहा, “हमारे खिलाड़ी सिर्फ मैदान के विजेता नहीं, बल्कि खाकी की गरिमा, अनुशासन और समर्पण के प्रतीक हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की इस गौरवपूर्ण उपलब्ध का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी कुशल खिलाड़ी योजना को जाता है, जिसने प्रतिभाओं को नई उड़ान दी और पुलिस में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान की।”

भाषा राजेंद्र अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles