25.4 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

मेरठ में अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, छह पिस्टल और 12 मैगजीन बरामद

Newsमेरठ में अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, छह पिस्टल और 12 मैगजीन बरामद

मेरठ (उप्र), सात जुलाई (भाषा) ‘ऑपरेशन शस्त्र’ अभियान के तहत मेरठ पुलिस ने सोमवार को एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से छह अवैध पिस्तौल, 12 मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान साजिद उर्फ पिस्टल पुत्र शमशाद के रूप में हुई है, जो वर्तमान में काशीराम कॉलोनी, थाना लोहिया नगर, मेरठ में रह रहा था।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी लंबे समय से मध्य प्रदेश से पिस्तौल खरीदकर मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेच रहा था। प्रवक्ता के अनुसार पूछताछ में साजिद ने बताया कि वह हथियारों को 20-22 हजार रुपये में खरीदकर 30-40 हजार रुपये में मुनाफे पर बेचता था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के समय आरोपी हथियार लेकर मुनीर, हाजी जुल्फिकार और शादाब नामक व्यक्तियों को सौंपने जा रहा था, तभी पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, साजिद के खिलाफ मेरठ, हरिद्वार, देहरादून और गोवा समेत विभिन्न जनपदों में हत्या के प्रयास, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में कुल 25 मामले दर्ज हैं।

भाषा सं राजेंद्र अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles