फरीदाबाद, सात जुलाई (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-10 में दो निजी गार्ड ने एक व्यक्ति को चोर समझकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें लगा कि वह राजस्थान सेवा सदन इलाके में चोर है।
उन्होंने बताया कि दोनों सुरक्षा गार्ड को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और शहर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पीड़ित के भाई अभिषेक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि उसके पिता और भाई राजस्थान सेवा सदन में सफाईकर्मी के रूप में काम करते थे।
उन्होंने बताया, ‘‘ हमें छह जुलाई को मेरे भाई विकास का शव राजस्थान सेवा सदन के पास सड़क पर मिला।’’
अभिषेक ने कहा, ‘‘बाद में पता चला कि विकास को चमन और विजय कुमार ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। दोनों सेक्टर-10 में गार्ड हैं।’’
अभिषेक की शिकायत के आधार पर सेक्टर आठ थाने में हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे सेक्टर 10 में सुरक्षा गार्ड हैं। पांच जुलाई की रात को उन्होंने इलाके में एक युवक को देखा।’’
प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने युवक को चोर समझकर लाठियों से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं।’’
भाषा
प्रीति सुरेश
सुरेश