25.4 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

जबरन धर्म परिवर्तन रैकेट के मास्टरमाइंड को मौत की सजा हो: उप्र महिला आयोग अध्यक्ष

Newsजबरन धर्म परिवर्तन रैकेट के मास्टरमाइंड को मौत की सजा हो: उप्र महिला आयोग अध्यक्ष

लखनऊ, सात जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने धर्म परिवर्तन गिरोह के कथित मास्टरमाइंड के लिए मौत की सजा की सोमवार को मांग की, जिसे हाल ही में राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

अधिकारियों ने बताया कि जमालुद्दीन उर्फ ​​छांगुर बाबा पर कई समुदायों की लड़कियों को निशाना बनाने और धर्मांतरण के लिए ‘रेट लिस्ट’ बनाने का आरोप है। इस चौंकाने वाले खुलासे से पूरे राज्य में आक्रोश उत्पन्न हो गया है।

चौहान ने इसे ‘सुनियोजित साजिश’ करार देते हुए कहा, “हमारी बेटियां कोई प्रयोगशाला नहीं हैं, जहां धर्मांतरण की जहरीली सोच का परीक्षण हो। जो बेटियों को छलकर उनका धर्म छीनते हैं, वे समाज के दुश्मन हैं। ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाया है और अब समाज की जिम्मेदारी है कि वह चुप न रहे और इस मुद्दे पर आवाज उठाए। उन्होंने कहा कि धोखे से धर्म परिवर्तन को मजबूर करने वालों के लिए फांसी की सजा होनी चाहिए।

भाषा राजेंद्र अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles