चंडीगढ़, सात जुलाई (भाषा) पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को कहा कि एक कानून बनाने के लिए कानूनी विशेषज्ञों के एक पैनल से परामर्श किया जा रहा है जिसके तहत धार्मिक ग्रंथों के ‘‘बेअदबी’’ के कृत्यों के लिए कठोर सजा दी जाएगी।
मंत्री ने कहा कि सरकार जल्दबाजी में नहीं है और ऐसा कोई कानून नहीं लाएगी, जिसमें बाद में संशोधन की जरूरत पड़े।
यह पूछे जाने पर कि क्या यह विधेयक 10 जुलाई से शुरू हो रहे पंजाब विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में लाया जाएगा, चीमा ने कहा, ‘कानून बनाने के लिए कानूनी विशेषज्ञों के एक पैनल से परामर्श किया जा रहा है। हम एलआर (विधि परामर्शी) और एजी (महाधिवक्ता) कार्यालय की राय लेंगे।’
चीमा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बेअदबी मामले को लेकर गंभीर हैं।
भाषा
अमित सुरेश
सुरेश