25.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

डॉलर कमजोर पड़ा, कच्चे तेल की गिरावट से रुपया 22 पैसे मजबूत हुआ

Fast Newsडॉलर कमजोर पड़ा, कच्चे तेल की गिरावट से रुपया 22 पैसे मजबूत हुआ

मुंबई, आठ जुलाई (भाषा) वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 22 पैसे चढ़कर 85.72 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पूंजी के प्रवाह और सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार से स्थानीय मुद्रा को और बल मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.75 पर खुला। फिर 85.72 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 22 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया सोमवार को 54 पैसे की भारी गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.94 पर बंद हुआ।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.29 पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 85.39 अंक की बढ़त के साथ 83,527.89 अंक पर जबकि निफ्टी 16.50 अंक चढ़कर 25,477.80 अंक पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.32 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 321.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा निहारिका

निहारिका

See also  घरों की बिक्री बढ़ाने के लिए ब्याज दर को छह प्रतिशत पर लाने की जरूरत: नारेडको अध्यक्ष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles