नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आजादपुर इलाके में तीन लोगों ने एक किशोर पर गोलियां चला दीं जिससे वह घायल हो गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जहांगीरपुरी निवासी आर्यन (17) को दो गोली लगी हैं और उसे सिविल लाइंस स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल से घटना की सूचना सोमवार रात करीब सवा 10 बजे मिली।
घटना की प्रत्यक्षदर्शी आर्यन की मां नीतू ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे और दो अन्य लोगों रंजीता और निखिल के साथ आजादपुर में एक कॉलोनी के मुख्य द्वार के सामने पैदल पार पथ के पास खड़ी थीं तभी आरोपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने (महिला ने) हमलावरों की पहचान लड्डू, शमशेर और शानू के रूप में की है, जो सभी जहांगीरपुरी के निवासी हैं।’’
आर्यन को अन्य लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अपराध टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए।
उन्होंने कहा, ‘‘आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।’’
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी