27.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली के बुध विहार में कई झुग्गियों में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

Newsदिल्ली के बुध विहार में कई झुग्गियों में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) दिल्ली के बुध विहार फेज-दो में शनिवार तड़के कूड़े के ढेर में आग लग गई जो आसपास की कई झुग्गियों में फैल गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे ‘संडे बाजार’ रोड पर आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘आग की सूचना मिलने पर हमने दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजीं। शुरुआत में आग कचरे तक ही सीमित थी जो तेजी से आसपास की 10 से 12 झुग्गियों में फैल गई।’’

अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

See also  खबर दिवस मोदी राजघाट

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles