छतरपुर (मध्यप्रदेश), आठ जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के पास मंगलवार सुबह ‘होमस्टे’ की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोती ने बताया कि रात में भारी बारिश के कारण गढ़ा गांव में स्थित ‘होमस्टे’ की दीवार गिर गई और इस हादसे में अनीता देवी (40) नामक महिला की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि दस अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं दिमो खारी
खारी