32.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

कोलकाता में भारी बारिश से जलभराव, कई इलाकों में घुटनों तक पानी

Fast Newsकोलकाता में भारी बारिश से जलभराव, कई इलाकों में घुटनों तक पानी

कोलकाता, आठ जुलाई (भाषा) दक्षिणी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के कारण मंगलवार की सुबह कोलकाता के कई हिस्सों में जलभराव की खबरें आयीं।

अधिकारियों ने बताया कि रात भर हुई बारिश के बाद महानगर और उसके पड़ोसी इलाकों के प्रमुख हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि श्यामबाजार, उल्टाडांगा, धाकुरिया, बल्लीगंज, बेहाला और कोलकाता के ईएम बाईपास के कुछ हिस्सों, सॉल्ट लेक के सेक्टर 5 और हावड़ा शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव की खबरें हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने क्षेत्र के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ छींटे पड़ने तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है।

उसने बताया कि पश्चिमी जिलों पुरुलिया और झाड़ग्राम में भी भारी बारिश की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण तूफानी मौसम के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, ‘‘सात से आठ जुलाई के बीच पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के आसपास सतही हवा की गति 35-45 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है, जो बढ़कर 55 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। समुद्र की स्थिति काफी खराब रहेगी।’’

एक अधिकारी ने बताया कि नगर निगम कर्मी जल निकासी के प्रयासों में लगे हुए हैं लेकिन और बारिश होने से इसमें बाधा पैदा हो सकती है।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles