अमरावती, आठ जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने हैदराबाद बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे (एचबीआईसी) के ओर्वाकल नोड का अंतिम मास्टर प्लान प्रकाशित किया है। यह योजना कुल 9,719 एकड़ जमीन को कवर करती है।
सोमवार को एक सरकारी आदेश के माध्यम से जारी एक अधिसूचना में सरकार के सचिव एन युवराज ने कहा कि आंध्र प्रदेश औद्योगिक गलियारा प्राधिकरण ने भूमि उपयोग के लिए अंतिम मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है। इस योजना के अनुसार कुल जमीन का 52 प्रतिशत हिस्सा औद्योगिक उद्देश्यों लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
आदेश में युवराज ने कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश औद्योगिक गलियारा प्राधिकरण द्वारा भूमि उपयोग के लिए मंजूरी दिए जाने के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने हैदराबाद बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के तहत ओर्वाकल नोड का अंतिम मास्टर प्लान प्रकाशित किया है जो कुल 9,718.84 एकड़ भूमि में फैला है।’’
उन्होंने बताया कि ओर्वाकल नोड में औद्योगिक उद्देश्यों के लिए पहले चरण के तहत 1,424 एकड़ का उपयोग किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में 3,594 एकड़ और तीसरे चरण में 5,017 एकड़ का उपयोग किया जाएगा।
एचबीआईसी तीन राज्यों को … आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में फैला होगा और देश के मध्य भागों को दक्षिणी भागों से जोड़ेगा।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा