32.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

मप्र : तकनीकी खराबी के कारण इंडिगो की उड़ान 51 यात्रियों को लेकर वापस लौटी

Newsमप्र : तकनीकी खराबी के कारण इंडिगो की उड़ान 51 यात्रियों को लेकर वापस लौटी

इंदौर (मध्यप्रदेश), आठ जुलाई (भाषा) इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर-रायपुर उड़ान को मंगलवार को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही तकनीकी खराबी के चलते स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर वापस उतारा गया जिसमें 51 यात्री सवार थे। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-7295 में तकनीकी खराबी का अहसास पायलट को तब हुआ, जब यह विमान इंदौर से उड़ान भरकर आकाश में करीब 60 नॉटिकल मील की दूरी तय कर चुका था।

उन्होंने बताया कि यह हवाई जहाज मंगलवार सुबह 06:35 के आस-पास स्थानीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ था और इसके चंद मिनटों बाद विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचना देते हुए तकनीकी कारणों से इसे वापस हवाई अड्डे पर उतारा।

हवाई अड्डे के निदेशक ने विमान की तकनीकी खराबी का विशिष्ट ब्योरा दिए बगैर दावा किया कि विमान की ‘आपात लैंडिंग’ नहीं हुई। उन्होंने बताया कि विमान में 51 यात्री सवार थे।

भाषा हर्ष मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles