32.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

ठाणे में किशोरी का ट्रेन में अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी की तलाश जारी

Newsठाणे में किशोरी का ट्रेन में अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी की तलाश जारी

ठाणे, आठ जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले से 16 वर्षीय एक किशोरी का अपहरण करने और उसे अकोला ले जाते समय ट्रेन में उससे दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

किशोरी डोंबिवली क्षेत्र के मनपाड़ा स्थित आदिवली की निवासी है।

कल्याण स्थित राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पंधारी कांडे ने सोमवार को बताया कि 20 वर्षीय आरोपी 30 जून को किशोरी को ट्रेन से अकोला ले गया और रास्ते में उससे दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि अकोला में युवक के माता-पिता ने उसे और किशोरी को अपने घर के अंदर नहीं आने दिया, जिसके बाद वह उसे अकोला रेलवे स्टेशन पर छोड़कर घर लौट आया।

अधिकारी ने बताया कि अकोला जीआरपी कर्मियों ने किशोरी को स्टेशन पर देखा और उससे पूछताछ की जिसके बाद उसने उन्हें अपराध के बारे में बताया।

अकोला में जीआरपी ने ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज की और मामले को अपने समकक्षों को स्थानांतरित कर दिया।

उन्होंने बताया कि जीआरपी (कल्याण) ने रविवार को युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म), 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 137 (अपहरण) तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles